भोपाल। रतलाम जिले की सविता चौहान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मदद से सफल व्यवसायी बन गई है। उनकी इस सफलता से अब क्षेत्र की अन्य महिलाएँ भी प्रेरणा ले रही हैं।
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 सितम्बर को सुबह 10 बजे वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्र उपस्थिति रहेंगे। जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने इसे विश्वविद्यालय की सतत प्रगति का एक और स्वर्णिम सोपान बताते हुए आशा व्यक्त की है कि प्रदेश के साथ विंध्य क्षेत्र के युवा छात्रों के लिए पत्रकारिता जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में रीवा परिसर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रतिवर्ष 18 सितम्बर को राजा शंकर शाह और कुंअर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस राज्य सरकार द्वारा मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बात आज जबलपुर में मालगोदाम गोंडवाना चौक में जनजातीय नायक अमर शहीद राजा रघुनाथ शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के 166वें बलिदान पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद कही। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की साढ़े 9 करोड़ जनता की ओर से दोनों अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भोपाल। मध्यप्रदेश में खेलो एमपी यूथ गेम्स की शुरूआत ब्लॉक स्तर पर हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को खेलो एमपी यूथ गेम्स के शुभारंभ और प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने रविवार को खेलो एमपी यूथ गेम्स की मशाल को भोपाल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया था। यह मशाल सभी जिलों का दौरा कर एक अक्टूबर को पुन: भोपाल पहुँचेगी। मशाल अब सागर जिले पहुँच गई है। सागर जिले के विधायक शैलेन्द्र जैन ने मशाल का स्वागत किया और शहर में सभी खेल संघों के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों और स्कूली बच्चों के साथ खेलो एमपी यूथ गेम्स की मशाल रैली निकाली।
भोपाल। डॉ. राजेन्द्र सिंह पाल ने मॉ अहिल्या देवी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद का पदभार सोमवार को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग विभाग में ग्रहण किया।
भोपाल। विश्व ओज़ोन दिवस, 16 सितंबर 2023 के अवसर पर विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन संयुक्त राष्ट्र संघ में 16 सितंबर 1987 को ओज़ोन लेयर में हो रहे क्षरण को रोकने व इसके दुष्प्रभावों से बचाव के उद्देश्य से तैयार किए गए मांट्रियल प्रोटोकॉल को स्वीकार करने की तिथि 16 सितंबर को विश्व ओज़ोन दिवस मनाया जाता है। ओज़ोन दिवस मनाए जाने का उद्देश्य ओज़ोन लेयर में क्षरण के कारकों की रोकथाम व इसके बचाव हेतु जागरूकता पैदा करना है। अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन दिवस 2023 की थीम "Fixing the Ozone layer and Reducing Climate Change" है।
भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि रामनगर और अमरपाटन में जल्द ही किसान भवन बनाये जायेगें। इन भवनों में करीब 500 से अधिक किसान एक साथ बैठकर चर्चा कर सकेंगे। राज्य मंत्री श्री पटेल शुक्रवार को सतना जिले के अमरपाटन में एक करोड़ रूपये से अधिक लागत से बनने वाले कृषि गोदाम के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्य मंत्री श्री पटेल ने इस मौके पर 53 लाख की लागत से बनने वाले कर्मचारी आवास निर्माण का भी भूमिपूजन भी किया।
भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई केबिनेट में ABPAS 2.0 पोर्टल के माध्यम से दी जा रही सेवाओं और विभागीय कार्यों को डिजिटल माध्यम से जारी रखने के उद्देश्य से ऑटोमेटेड बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम 3.0 (ABPS3.0) पोर्टल के विकास की स्वीकृति दी गई है। इसका क्रियान्वयन एवं संचालन नई तकनीक एवं उपकरणों के अनुसार किया जावेगा। इस निर्णय से नागरिकों को त्वरित सेवाएँ मिलेंगी। साथ ही विभागीय कार्यों को पारदर्शी एवं बेहतर प्रबंधन के साथ किया जा सकेगा।
भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा मध्यप्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा नदी के किनारे बसे ओंकारेश्वर में सीवरेज परियोजना का कार्य अंतिम चरण में है। मल जल के उचित निस्तारण के उद्देश्य से ओंकारेश्वर में लगभग 23 किलोमीटर सीवरेज नेटवर्क बिछाया गया है। मलजल के शोधन के लिए यहॉ 0.45 और 0.55 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट स्थापित किए गए हैं।
भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ आज ऑनलाइन बैठक की और विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान राजन ने कहा कि 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद से मतदाता सूची में किसी भी मृत या दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता का नाम नहीं होना चाहिए। यदि किसी बीएलओ की मतदाता सूची में मृत और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता पाए जाते हैं तो संबंधित बीएलओ, ईआरओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।